शताब्दी न्यूज की खबर का बड़ा असर, खबर प्रकाशित होने की अगली सुबह ही पहुंचे नायब तहसीलदार, स्कूल के बाधित रास्ते को खुलवाया
बहरियाबाद। शताब्दी न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है। स्थानीय बाजार स्थित आराजी कस्बा सवाद के कम्पोजिट विद्यालय परिसर तक पहुंचने के लिए कोई स्थाई रास्ता न होने की खबर प्रकाशित होने के अगली ही सुबह जखनियां के नायब तहसीलदार विवेकानंद सिंह मौके पर पहुंचे और स्थलीय मुआयना करके कागजों की स्थिति देखी। इसके पश्चात मौके पर बाधित वैकल्पिक रास्ते को खुलवाया। बता दें कि अंग्रेजों के समय से ही संचालित उक्त विद्यालय तक पहुंचने का आज तक कोई स्थाई रास्ता नहीं बन सका। स्कूल से दक्षिणी तरफ बाबूलाल यादव व अन्य लोगों की जमीने हैं। उन्होंने 12 से 14 फीट तक के स्कूल तक जाने वाले उक्त अस्थाई रास्ते पर अपना पक्का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया। वहीं उत्तरी तरफ की खाली जमीन पर भी उस जमीन के मालिक द्वारा झाड़-झंखाड़ रखकर रास्ता बंद कर दिया था। जिससे शिक्षकों व छात्रों को स्कूल पहुंचने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। इस मामले की सूचना पर बीईओ मनीष पाण्डेय पहुंचे और पुलिस की मदद से निर्माण कार्य को रोकवा दिया था। इस खबर को गुरूवार को शताब्दी न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए स्कूल तक जाने वाले लोगों की रास्ते की समस्या को बताया और रास्ते की मांग की थी। जिसके अगले ही दिन शुक्रवार को नायब तहसीलदार मौके पहुंचे और दक्षिणी निर्मित दो फुट की दीवार को हटवाने का निर्देश दिया। साथ ही उत्तरी तरफ के रास्ते पर रखे गए नागफनी के कांटे को हटवाया। इसके बाद उत्तरी तरफ की खाली अन्य जमीन के कागजात को भी मालिकों से जांच के लिए लिया। पुलिस को निर्देश दिया कि जब तक स्कूल तक रास्ते की स्थाई व्यवस्था नहीं बन जाती है, तब तक वैकल्पिक रास्ते को कोई बाधित नहीं करेगा। इस मौके पर कानूनगो हरिशंकर सिंह, लेखपाल मन्नू यादव, बालकृष्ण श्रीवास्तव आदि रहे।