प्रतिमा लगवाने सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर धरनारत नवीन चौहान ने पुलिस के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, गए जेल





बहरियाबाद। थानाक्षेत्र के चकफरीद गांव में अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे पृथ्वीराज चौहान शब्दभेदी सेना के अध्यक्ष नवीन चौहान ने पुलिस के सामने ही खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने तत्काल काबू पा लिया, जिससे वो खुद को आग नहीं लगा सके और उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर आत्महत्या का प्रयास करने की कोशिश करने पर शांतिभंग करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। घटना के दौरान मौके पर हड़कंप मच गया और भगदड़ मच गई थी। नवीन चौहान 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार से ही अपने आवास पर धरनारत थे। जिसके चलते मौके पर पुलिस भी मौजूद थी। इस बीच पुलिस के सामने ही नवीन ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया और आग लगाने की कोशिश लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनके हाथ से माचिस छीन ली। इधर घटना देख मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इधर घटना की जानकारी होते ही प्रशासनिक हलके में भी हड़कंप मच गया। मौके पर जखनियां एसडीएम कमलेश सिंह, सीओ बलिराम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार विवेकानंद सिंह मौके पर बहरियाबाद, शादियाबाद, भुड़कुड़ा, सादात आदि थानों की फोर्स लेकर पहुंच गए। इसके बाद नवीन को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर धारा 151 में चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। धरने पर बैठे नवीन चौहान की मांगों में मुख्य रूप से जखनियां तहसील में पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा लगाने, बहरियाबाद से पलिवार सड़क की मरम्मत, बेसहारा पशुओं को आश्रय स्थल में रखने, ग्राम पंचायतों में नाली, खडंजा आदि थे। उनका कहना था कि अगर मांगें नहीं मानी गई तो वह अगले दिन लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। भेंट नहीं होने पर विधानसभा के सामने अनशन करेंगे। इस बाबत थानाध्यक्ष वीरेन्द्र बरवार ने बताया कि नवीन अपनी 10 सूत्रीय मांगो को लेकर अनशन पर थे। नायब तहसीलदार विवेकानंद सिंह से वार्ता करने के दौरान वो अचानक पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश करने लगे। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाया। बताया कि अदालत में पेश करने के बाद न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों संग बंद कमरे में बीडीओ ने की बैठक, समस्याओं से हुए रूबरू, दिया आश्वासन
सिधौना में तेज रफ्तार चार पहिया की टक्कर से मोची की मौत, मृतक के भांजे की हालत गंभीर >>