सिधौना में तेज रफ्तार चार पहिया की टक्कर से मोची की मौत, मृतक के भांजे की हालत गंभीर





मौधा। खानपुर थानाक्षेत्र के ईशोपुर के पास तेज रफ्तार चार पहिया की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को फौरन अस्पताल लाया गया, जहां से मामा को रेफर कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गैबीपुर गांव निवासी 65 वर्षीय फौजदार राम औड़िहार रेलवे स्टेशन के सामने लोगों के जूते सिलकर परिवार का भरण पोषण करते थे। उनका 3 में से एक बेटा साथ रहकर ही जूते बनाने में मदद करता था और दो पुत्र बाहर किसी कंपनी में काम करते थे। फौजदार किसी काम से गांव निवासी अपने भांजे वंशराज के साथ कहीं जा रहे थे। इस बीच ईशोपुर के पहले तेज रफ्तार चार पहिया ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए दोनों को अस्पताल ले जाया गया। रेफर करने के बाद इलाज के दौरान फौजदार ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद उनकी पत्नी व पुत्रों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रतिमा लगवाने सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर धरनारत नवीन चौहान ने पुलिस के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, गए जेल
12 फरवरी को देवकली में लगेगा मानसिक स्वास्थ्य कैंप, जागरूकता वाहन को प्रभारी ने दिखाई हरी झंडी >>