करंडा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों संग बंद कमरे में बीडीओ ने की बैठक, समस्याओं से हुए रूबरू, दिया आश्वासन
करंडा। स्थानीय ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधानों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए खंड विकास अधिकारी अरविंद कुमार यादव से चर्चा की और अपने गांवों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिस पर बीडीओ ने ग्राम प्रधानो को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। काफी गहमा-गहमी के बीच ग्राम प्रधानों और बीडीओ के बीच करीब दो घंटे तक बंद कमरे में मीटिंग चली। मीटिंग में बीडीओ ने ग्राम प्रधानों से निःस्वार्थ भाव से कार्य करने तथा ग्रामीण क्षेत्र में विकास करने की बात कही। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की। कहा कि जब तक अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ नहीं पहुंचेगा तो शासन की मंशा पूरी नहीं होगी। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज यादव, संरक्षक राजेश सिंह गुड्डू, मनोज यादव, रामकिशुन यादव, सुरेंद्र राणा, रूद्रप्रताप यादव, उमेश रावत, शोभनाथ बिंद, मनीष यादव, रामजी गोंड, बबलू खरवार, लल्लन यादव, प्रकाश सोनकर, जितेंद्र नाथ बिंद, कुंदन कुमार, सर्वचंद उर्फ पप्पू, अशोक यादव, इंद्रजीत सिन्हा आदि रहे। अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष मनोज यादव ने किया।