सैदपुर सीएचसी में शिविर लगाकर 65 मानसिक रूप से परेशान लोगों का किया गया उपचार, किया गया जागरूक
सैदपुर। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सीएचसी परिसर में वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में पूरे क्षेत्र से आए मानसिक समस्याओं से ग्रसित लोगों को आवश्यक परामर्श देते हुए उपचार किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण ले चुके डॉ. कीर्ति देव उपाध्याय, फार्मासिस्ट राकेश यादव व स्टाफ नर्स प्रिया चौहान ने शिविर में आए कुल 65 मरीजों को उचित परामर्श देते हुए उनका उपचार किया और उनमें आवश्यक दवाओं का भी वितरण किया।
इस दौरान शिविर में भूत प्रेत आदि ऊपरी चक्करों में फंसे लोग, मिर्गी के दौरे से परेशान लोग, बेहोशी, नींद न आना, बुद्धि का कम विकास होने आदि की समस्याओं से ग्रसित लोगों का उपचार किया गया। डॉ. उपाध्याय ने बताया कि शासन के निर्देश पर इस शिविर को लगाया गया था, ताकि आज के समय में लोगों में बढ़ रही मानसिक समस्याओं का उपचार करके उन्हें स्वस्थ बनाया जा सके। इस मौके पर अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह, फार्मासिस्ट शाहिद जमाल सिद्दिकी, लिपिक चांद खान, मधु, बीपीसीएम मंजू देवी आदि रहे।