जिला सहित सभी बाह्य व ग्राम न्यायालय में 9 फरवरी को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, लंबित वादों का होगा निपटारा





गाजीपुर। उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर गाजीपुर के जिला न्यायालय सहित जिले के सभी बाह्य व ग्राम न्यायालयों पर आगामी 9 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बाह्य न्यायालयों में सैदपुर व मुहम्मदाबाद और ग्राम न्यायालय में जखनियां में ये आयोजन होगा। इसके अलावा अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों भी आयोजन होगा। इस आयोजन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्देशित प्रकरण, उत्तराधिकार प्रमाण पत्र संबंधी, छोटे व लघु दाण्डिक, पारिवारिक, धारा-138 एनआई एक्ट, स्टाम्प/पंजीयन, मोटर अधिनियम, चकबंदी, श्रम, उपभोक्ता फोरम, बाट-माप प्रचलन अधिनियम, कराधान प्रकरण, बिजली चोरी आदि के मामलों सहित सुलह समझौता एवं मध्यस्थता के माध्यम से वैवाहिक विवाद को परिपक्व कराकर मामलों का निस्तारण करके लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : पोखरे में मछली पकड़ने के दौरान युवक की डूबकर मौत, इकलौते कमासुत की मौत के बाद परिजनों में कोहराम
विधानसभा में सपा विधायक ने गाजीपुर में विश्वविद्यालय बनाने की उठाई मांग, बनकर तैयार ट्रॉमा सेंटर को लेकर कही ये बात >>