विधानसभा में सपा विधायक ने गाजीपुर में विश्वविद्यालय बनाने की उठाई मांग, बनकर तैयार ट्रॉमा सेंटर को लेकर कही ये बात





मुहम्मदाबाद। स्थानीय विधायक शोएब अंसारी ने कई स्थानीय मुद्दों को विधानसभा में उठाया है और उन्हें शुरू कराने की मांग की है। उन्होंने कस्बे में बनकर तैयार ट्रॉमा सेंटर को शुरू करने, विश्वविद्यालय निर्माण, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अंडरपास निर्माण, जर्जर सड़कों को नया बनाने, नगवा नवापुरा में निर्माणाधीन पुल को पूर्ण करने सहित कासिमाबाद के कई गांवों को मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में शामिल करने का मुद्दा उठाया। कहा कि बतौर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा कस्बे में ट्रॉमा सेंटर बनवाया गया था। उसका निर्माण पूर्ण हो जाने व मशीनों के आ जाने के बावजूद आज तक वो शुरू नहीं हो सका। कहा कि इतना बड़ा केंद्र सिर्फ चिकित्सक के अभाव में रूका हुआ है। अगर ये शुरू हो जाता तो हर रोज यूपी सहित बिहार के भी न जाने कितने लोगों की जान बचाई जाती। इसके बाद गाजीपुर में एक विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग की। कहा कि जिले के छात्रों द्वारा लंबे समय से एक विश्वविद्यालय की मांग की जा रही है। लाखों की जनसंख्या वाले गाजीपुर में विश्वविद्यालय न होने से छात्रों को वाराणसी, जौनपुर या मऊ जाना पड़ता है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बाबत कहा कि इसे पूरा तो करा दिया गया है लेकिन कई आवश्यक जगहों पर अंडरपास न होने से काफी समस्या होती है और खतरनाक भी होता है। लोग दूसरी तरफ जाने के चक्कर में जान को खतरे में डालते हैं। इसके अलावा नगवां नवापुरा में पुल निर्माण के बाबत कहा कि धन आवंटित होने के बावजूद अब तक पुल का निर्माण शुरू नहीं हो सका। उसे भी शुरू कराने का मुद्दा उठाया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिला सहित सभी बाह्य व ग्राम न्यायालय में 9 फरवरी को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, लंबित वादों का होगा निपटारा
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्राथमिक संवर्ग ने बीएसए को सौंपा पत्रक, शिक्षकों से अवैध वसूली होने पर एसपी से की शिकायत >>