सैदपुर : टेम्पो व बोलेरो की टक्कर में घायल टेम्पो चालक की इलाज के दौरान मौत, घटना में दूसरी मौत के बाद मचा कोहराम
सैदपुर। बीते 7 दिसम्बर को औड़िहार में टेम्पो व बोलेरो की टक्कर की घटना में आज दूसरी मौत हो गयी। इस घटना में गम्भीर रूप से घायल टेम्पो चालक ने भी आखिरकार इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शादियाबाद के हँसराजपुर स्थित अड़ीमा गांव निवासी 40 वर्षीय बलवंत दुबे पुत्र जिउतबन्धन दुबे टेम्पो चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। बीते सप्ताह बलिया में सड़क किनारे करतब दिखाकर परिवार चलाने वाले कुछ लोग ट्रेन से औड़िहार आये और अपने चौबेपुर स्थित घर जाने के लिए बलवंत के टेम्पो में सवार हुए। इस बीच जैसे ही वो आगे बढ़े, मोड़ पर एक बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें एक यात्री की मौत उसी के अगले दिन हो गयी थी। वहीं चालक सहित बाकी 8 घायलों का इलाज वाराणसी में चल रहा था। इस बीच कूल्हा आदि टूटने के कारण गम्भीर रूप से घायल बलवंत ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक 4 भाइयों में सबसे छोटे थे और अपने परिवार के इकलौते कमासुत थे। वो अपने पीछे 5 साल का बेटा सत्यम व 8 साल की बेटी शशि सहित पत्नी किरण को छोड़ गए हैं। मौत की सूचना मिलने के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।