खाने-पीने की नकली मिठाईयां व सामान आदि बेचने वाले 53 दुकानदारों पर लगा 6 लाख का जुर्माना, हड़कंप





गाजीपुर। जिले भर में बीते दिनों खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान जब्त की गई खाद्य सामग्रियों की जांच के बाद अवैध पाई गई खाद्य सामग्रियों के मामले में 53 दुकानदारों के खिलाफ फैसला आया है। उनकी खाद्य सामग्रियों की लैब में जांच के बाद अवैध पाए जाने पर एडीएम अरूण सिंह की अदालत में उनका मुकदमा चला, जिसमें वो दोषी पाए गए। जिसके बाद सभी 53 मामलों में कुल 6 लाख 1 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया। इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज में विद्युत कर्मियों पर विद्युत उपकेंद्र की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप, डीएम से हुई शिकायत
सैदपुर के धान क्रय केंद्र पर खरीद स्थिति का औचक निरीक्षण करने आ धमके एसडीएम, खरीद की गति धीमी होने पर दिया निर्देश >>