खिजिरपुर व एकावस पट्टी में हुआ लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन, शनाउल्लाह शन्ने ने पात्रों को दिया प्रमाणपत्र





देवकली। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत खिजिरपुर व एकावसपट्टी में लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री शनाउल्लाह शन्ने ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि भारत को विकसित बनाने की दिशा में ये संकल्प यात्रा की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना आदि के तहत पात्र होने पर पंजीकरण कराकर लाभ उठाएं। भारत तभी विकसित बनेगा, जब गांव विकसित होंगे। एडीओ पंचायत गंगासागर कुशवाहा ने ग्रामीणों को पंचप्रण की शपथ दिलाई। इस दौरान योजनाओं से संतृप्त हुए पात्रों में प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर प्रवीण त्रिपाठी, कमलेश पाण्डेय, अजीत गोड़, वीरेन्द्र यादव, विकास यादव, पूजा यादव, एडीओ पीपी सुदामा राम, प्रधान दिनेश यादव, सतीशचन्द्र, केदार बिन्द, अरुण सिंह, फैयाज अहमद, धीरेंद्र कुमार, शेरु, मुजीबुर्रहमान आदि रहे। संचालन मनोज कुमार चौबे ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मौसम सर्द होते ही जखनियां कस्बे के प्राथमिक स्कूल में बनाया गया अस्थाई रैन बसेरा, लोगों के मिलेगी सहूलियत
भाजपा के कार्यक्रमों की समीक्षा व आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर जिला प्रभारी ने की बैठक >>