मौसम सर्द होते ही जखनियां कस्बे के प्राथमिक स्कूल में बनाया गया अस्थाई रैन बसेरा, लोगों के मिलेगी सहूलियत





जखनियां। मौसम में ठंड बढ़ने के बाद शासन के निर्देश पर स्थानीय कस्बे के सब्जी मंडी के पास प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष में अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया है। जहां पर देर रात में आने-जाने वाले लोग रूककर ठंड से अपना बचाव कर सकते हैं। यहां पर रात में ठहरने के लिए चारपाई के साथ ही बिस्तर व गर्म कम्बल की व्यवस्था भी की गई है। लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो और ठंड से परेशान राहगीरों को जानकारी देने के लिए वहां राजस्व विभाग के कर्मचारियों को देखरेख के लिए तैनात किया गया है। तहसीलदार ध्रुवेश सिंह ने बताया कि ठंड के दिनों में दूर दराज से आने वाले यात्रियों के अलावा भूले भटके लोगों के लिए ये इंतजाम किया गया है। वो लोग रात में रूककर सुबह अपने गंतव्य को रवाना हो जाएंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां में फंदे पर मिली नवविवाहिता की लाश, 6 माह पूर्व ही हुई थी शादी, ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप
खिजिरपुर व एकावस पट्टी में हुआ लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन, शनाउल्लाह शन्ने ने पात्रों को दिया प्रमाणपत्र >>