सैदपुर-मरदह एनएच 124 डी के लिए अधिग्रहित जमीनों के काश्तकारों ने लेखपाल पर लगाया धनउगाही का गंभीर आरोप
जखनियां। सैदपुर से मरदह तक जाने वाली क्षेत्र के गौरा खास, शाहापुर सोमर राय गांव से होकर बनाए जाने के लिए प्रस्तावित एनएच 124 डी में अधिग्रहित की जाने वाली जमीनों के लिए अब तक भुगतान न होने से संबंधित काश्तकारों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के लेखपाल बृजेश यादव द्वारा अभिलेख की पड़ताल करने के बाद भुगतान दिलवाने के लिए कागजात जमा करने में लापरवाही की गई। जिससे दर्जनों किसानों के जमीन के बदले में मिलने वाला भुगतान अधर में लटक गया है। पूर्व प्रधान राजेंद्र मौर्य ने बताया कि लेखपाल बृजेश यादव मनमाने ढंग से सिर्फ चिह्नित किसानों की ही पत्रावलियां जमा कर रहे हैं। जिनका उन्होंने जमा किया, उनका भुगतान आया। परंतु जिनका नहीं जमा किया, उनका भुगतान रूका हुआ है। किसान राजेंद्र, रामकरन, सुभाष, संतोष, अवधेश राम, अवध, नायब राम, सूबेदार, संजय सहित दर्जनों किसानों ने लेखपाल पर धन उगाही का भी आरोप लगाया। कहा कि लेखपाल द्वारा पत्रावलियां जमा कराने के बदले में रूपए की मांग की जा रही है। वहीं लेखपाल ने आरोप को फर्जी बताया।