परसपुर बुढ़ानपुर गांव में बंदरों का बढ़ा आतंक, सड़कों पर राहगीरों से छीन रहे सामान, कईयों को किया लहूलुहान





जखनियां। क्षेत्र के परसपुर बुढ़ानपुर गांव में बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है। जिसके चलते न सिर्फ ग्रामीणों को बल्कि अब राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। बंदर अब सड़क पर चलने वालों के भी हाथों से सामान छीन ले रहे हैं। मुहल्ले वाले भी बंदरों के भय से घरों के बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। गांव स्थित काली माता मंदिर के पास दर्जनों की संख्या में बंदरों का झुंड रहता है। उधर से गुजरने वाले राहगीरों के झोले, सामान आदि लेकर वो भाग जा रहे हैं। वहीं महिलाओं पर झपट्टा मारकर उन्हें लहूलुहान कर दे रहे हैं। घटना में अब तक राकेश, पूनम, शुभा आदि को बंदरों ने काटकर लहूलुहान कर दिया है। उनका निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया गया। लोगों ने वन विभाग से बंदरों को पकड़ने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर-मरदह एनएच 124 डी के लिए अधिग्रहित जमीनों के काश्तकारों ने लेखपाल पर लगाया धनउगाही का गंभीर आरोप
जखनियां में डाला छठ को लेकर शुरू हुई तैयारियां, प्रधान प्रतिनिधि ने कराया इंतजाम >>