गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में हुई जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में औड़िहार ने मारी बाजी, देवचंदपुर को मिला दूसरा स्थान
सैदपुर। माध्यमिक शिक्षा विभाग खेलकूद समिति के तत्वावधान में लच्छीपुर स्थित श्री बेनी सिंह इंटर कॉलेज को आवंटित जिला स्तरीय विद्यालयीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में किया गया। जिसमें मेजबान लच्छीपुर सहित संतबूला वीरेंद्र इंटर कॉलेज देवचंदपुर, एके नेशनल इंटर कॉलेज, विश्राम शिक्षा निकेतन औड़िहार, मूलचंद यादव इंटर कॉलेज होलीपुर, बाबा धर्मदेव इंटर कॉलेज धुवार्जुन, सीटी इंटर कॉलेज गाजीपुर, अमर शहीद इंटर कॉलेज जमानियां, एमजेआरपी पब्लिक स्कूल अलावलपुर रौजा, रामचंद्र इंटर कॉलेज तारडीह, जन भारती इंटर कॉलेज खानगी चक, एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल बरासर, हिन्दू इंटर कॉलेज जमानियां आदि स्कूलों के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विभिन्न उम्र व भार वर्गों से खिलाड़ियों का चयन जनपद की टीम में किया गया। इसी क्रम में 14 वर्ष उम्र वर्ग के 27 किग्रा में यश प्रजापति, 35 किग्रा में रुद्र यादव, 38 किग्रा में प्रवीण मौर्या, 41 किग्रा में अंकित राजभर व 41 किग्रा से ऊपर के भार वर्ग में प्रतीक मौर्या का चयन हुआ। वहीं इसी उम्र वर्ग के बालिका टीम में 29 किग्रा में खुशी कुमारी, 32 किग्रा में अर्पिता रावत, 35 किग्रा में नव्या यादव और 38 किग्रा से ऊपर के भार वर्ग में आयुषी सिंह का चयन हुआ। 17 वर्ष उम्र वर्ग के बालकों में 35 किग्रा में अतुल यादव, 45 किग्रा में राहुल कुमार, 48 किग्रा में पंकज यादव, 51 किग्रा में किशन सिंह, 55 किग्रा में विजय यादव, 59 किग्रा में शुभम यादव, 63 किग्रा में आदित्य सिंह, 68 किग्रा में सत्यम कुमार का चयन हुआ, वहीं इसी उम्र वर्ग की बालिकाओं में 38 किग्रा में तेजस्विनी प्रजापति, 52 किग्रा में नंदिनी गुप्ता का चयन हुआ। 19 वर्ष आयु वर्ग के बालकों में 45 किग्रा में विशाल कुमार, 48 किग्रा में रितिक कुमार सिंह, 55 किग्रा में प्रांशु शर्मा, 63 किग्रा में हर्ष सिंह, 68 किग्रा में विशाल यादव, 73 किग्रा में विकास सिंह यादव व बालिकाओं में 42 किग्रा में अल्का मौर्या व 49 किग्रा में खुशी मोदनवाल का चयन गाजीपुर टीम में हुआ है। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य ओंकारनाथ मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। निर्णायक की भूमिका में अरशद रजा, अब्दुल मलिक खान, विपूज कुशवाहा, विनय कुमार, अभिषेक कुमार सिंह व नेहा राय रहे। इस मौके पर मुन्ना सिंह, शैलेश यादव, आनंद सिंह मोनू, स्तुति सिंह चौहान, गोविंदा यादव, आकाश यादव, मैनुद्दीन चिश्ती, लालमोहन यादव, मनोज बिंद, अजय शर्मा आदि रहे। आभार गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक अमित कुमार सिंह ने ज्ञापित किया।