गाजीपुर के 4 ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों का हुआ प्रशिक्षण वर्ग, 4 सत्र में दिया गया प्रशिक्षण





गाजीपुर। काशी क्षेत्र के गाजीपुर स्थित बाराचंवर, कासिमाबाद, मरदह व बिरनो ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन मरदह स्थित संत लाखन दास महाविद्यालय में चार सत्रों में किया गया। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि भाजपा विचार प्रधान राष्ट्रीय राजनैतिक दल है, जिसने स्वतंत्रता के बाद से ही देश की एकता, अखंडता को मजबूत करते हुए सांस्कृतिक उत्थान और देश के विकास का मार्ग तेज गति से प्रशस्त किया है। कहा कि आजाद भारत के इतिहास में देश की एकता और अखंडता के लिए अगर किसी राजनैतिक दल ने पहला बलिदान दिया है तो वह है जन संघ और उसके विचारों वाली भाजपा। कहा कि हमारी विचारधारा ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, जन मूल्यों की रक्षा में जनसंघ का विलय करके त्याग का परिचय दिया है। आज वही विचारधारा भारतीय जनता पार्टी के रूप में विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है। कहा कि देश के सर्वांगीण विकास एवं सम्मान का मानचित्र भाजपा में तैयार किया गया है। इस मौके पर वंशी राम, अवधेश राजभर, कृष्णबिहारी राय, रामनरेश कुशवाहा, प्रवीण सिंह, ओमप्रकाश राय, सरोज कुशवाहा, जितेन्द्र नाथ पाण्डेय, सुरेश बिंद, साधना राय, किरन सिंह, सुनीता सिंह, चिंता देवी, कंचन गिरी, कल्पना कुशवाहा, ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, मनोज गुप्ता, बृजेन्द्र सिंह, श्यामराज तिवारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात में 6वीं पुण्यतिथि पर किया किए गए पूर्व शिक्षामंत्री, मेधावियों को मिला मेडल व गरीबों को मिला कंबल
विधायक के घर पर हुई बाबा काशीदास की पूजा, खौलते खीर से नहाकर पंथी ने किया अचंभित >>