लहूलुहान हाल में खेत में मिली 3 दिनों से घर से गायब किशोरी, शिकायत के बावजूद पुलिस ने नहीं उठाया था कदम
गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के उधरनपुर गांव से बीते तीन दिन पूर्व संदिग्ध हाल में गायब किशोरी लहूलुहान अवस्था में सोमवार को टउवां गांव के बाहर धान के खेत में मिली। उसके गले पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था। संभवतः उसकी हत्या करने के उद्देश्य से उस पर वार किया गया था, लेकिन हत्यारा जल्दबाजी में होने के चलते उसे मरा हुआ जानकर फरार हो गया था। सुबह खेत में उसे देखकर सनसनी फैल गई। मौके पर तत्काल पुलिस पहुंची और उसे उपचार के लिए जिला मुख्यालय भेजा। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। वहीं मौके पर कई थानों की फोर्स को तैनात कर दिया गया है। किशोरी बीते 3 दिनों पूर्व घर से गायब हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने इस बाबत थाने में तहरीर भी दी थी, लेकिन पुलिस ने उस समय इस घटना को हल्के में लिया। लोगों में चर्चा है कि अगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर उसकी तलाश कराई होती तो संभवतः आज वो ठीक होती। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी ओमवीर सिंह भी पहुंचे और मुआयना करके लोगों से पूछताछ की। इसके बाद क्राइम ब्रांच सहित कई टीमें गठित कर मामले की तफ्तीश शुरू करा दी। प्राथमिक जांच में सुहवल निवासी एक जेसीबी चालक पर पुलिस को संदेह है। उसकी तलाश की जा रही है। वहीं किशोरी का इलाज अब भी जारी है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।