दीपावली पर चाईनीज फूलों ने माला विक्रेताओं को दिया झटका, बिक्री न होने से 50सों हजार के माला को नदी में फेंका
देवकली। दीपावली पर्व पर इस साल भी चाईनीज सामानों का बाजार गर्म रहा। जिसके चलते फूल माला के विक्रेताओं को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। देवकली बाजार के दुकानदारों ने अपने हजारों रूपए कीमत के माला को नहर में फेंक दिया। बाजारों में सजावट की सामग्री के लिए चाईनीज सामानों को पसंद करने व उसकी भारी संख्या में खरीदारी करने के चलते लोगों ने स्थानीय बाजारों में सजे प्राकृतिक फूल मालाओं की खरीदारी नहीं की। दुकानदारों द्वारा करीब 30 से 40 रूपए का माला बेचा जा रहा था। लेकिन ग्राहकों द्वारा प्राकृतिक फूल के मालाओं की खरीदारी न करके प्लास्टिक के चाईनीज माला काफी संख्या में खरीदे गए। बिक्री न हो पाने से भारी संख्या में दुकानदारों ने अपने 40 से 50 हजार रूपए कीमत के माला को देवकली के गांगी नदी सहित आसपास के झाड़ियों में फेंक दिए गए। सड़क के दोनों तरफ इतनी ज्यादा मात्रा में माला फेंकी हुई देख लोग भी हैरान दिखे। इस तरह से बड़ी मात्रा में माला फेंकने की ये पहली घटना है।