जीबी इंटरनेशनल स्कूल में दीपोत्सव के पूर्व हुई कई प्रतियोगिताएं, बिना ईंधन के दीप जलाकर बच्चों ने लोगों को किया हैरान
सैदपुर। क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली के पूर्व रंगोली प्रतियोगिता, दीया डेकोरेशन एवं बुलेटिन बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों को वाटर सेंसर दीया बनाने की भी तकनीक बताई गई। बताया कि इस तरह के दियों को जलाने के लिए किसी प्रकार के ईंधन की आवश्यकता नहीं होती है। ये सिर्फ पानी के संपर्क से ही जल जाते हैं। प्रतियोगिता में कक्षा यूकेजी से 6वीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। दीया डेकोरेशन में यूकेजी के आदित्य यादव प्रथम, आयुष यादव द्वितीय व हिमांशु तृतीय स्थान पर रहे। वहीं कक्षा 1 में यामी यादव प्रथम, दिव्या चक्रवर्ती द्वितीय, अलीना तृतीय, कक्षा 2 में अथर्व बरनवाल प्रथम, स्पृहा बरनवाल द्वितीय, अनमोल तृतीय, कक्षा 3 में अंशिका चौहान प्रथम, नितेश यादव द्वितीय, अभय यादव तृतीय, कक्षा 4 में तुलसी निषाद प्रथम, अर्चना यादव द्वितीय, अंशिका राजभर तृतीय, कक्षा 5 में रोफिया प्रथम, आकाश शर्मा द्वितीय, सुप्रिया यादव तृतीय, कक्षा 6 में दिव्यांशी यादव प्रथम, स्तुति पाठक द्वितीय, श्रेया यादव तृतीय स्थान पर रहे। वहीं कक्षा 7 से 12 तक के बच्चों में रंगोली प्रतियोगिता हुई। जिसमें बच्चों ने चंद्रयान 3, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सोशल मीडिया अवेयरनेस जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों पर रंगोली बनाकर प्रस्तुति दी। इसमें पीकॉक हाउस प्रथम, फॉल्कन हाउस द्वितीय, डव हाउस तृतीय तथा फ्लेमिंगो हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा। एलकेजी के बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ऋषभ गुप्ता प्रथम, श्रीजा बरनवाल द्वितीय तथा देवेंद्र यादव व युवराज मोदनवाल संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। बच्चों ने अपनी कलाकृति से विद्यालय परिसर को भी सजाया था। इस मौके पर प्रधानाचार्य एके बरतरिया, एकेडमिक डायरेक्टर अरविंद राय, प्रणीता गुप्ता, किशन पांडे, अंबरीश यादव, शारदानंद मिश्रा, अभिषेक पांडे, बीएस यादव आदि रहे।