सादात में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं ने दिया जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि





सादात। क्षेत्र के समता इंटर कालेज सादात के ग्राउंड पर रोजाना सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं ने कालेज प्रशासन के सहयोग से ज्योति पर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर शनिवार को एक शाम शहीदों के नाम शीर्षक से हजारों दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें याद किया। प्रबंधक इंजी. सभाजीत सिंह, अभिषेक यदुवंशी, चंदन यादव और ट्रेनिंग कोच अंबिका यादव के निर्देशन में युवाओं ने दीप जलाकर वीर सपूतों को याद किया। साथ ही एक दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान समता परिवार के संरक्षक सभाजीत सिंह यादव ने कहा कि गाजीपुर वीरों की धरती है। सदियों से लेकर आज तक यहां के शूरवीर सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने का काम किया है। उधर युवाओं ने ग्राउंड पर तरह तरह की आकर्षक रंगोली बनाकर और दीपो से सजाकर दीप प्रज्जवलित किया। मैदान पर करीब चार हजार से ज्यादा कैंडल प्रज्वलित करके मैदान को रोशन किया। हजारों दीपों से जगमग मैदान की छटा देखते ही बनती थी। इसके पूर्व युवाओं ने ब्रह्मबाबा, बजरंगबली की विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भारत माता की जयकारे व वंदे मातरम के नारे से मैदान गूंज उठा। दरअसल इस कालेज के मैदान पर कई वर्षों से एक शाम देश के वीर शहीदों के नाम शीर्षक से दीप प्रज्ज्वलित किया जाता है। ट्रेनिंग कोच अम्बिका यादव, संदीप राजभर ने सभी का स्वागत किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर क्षेत्र में परिजनों की डांट से नाराज होकर युवती ने खाया सल्फास, गंभीर हाल में रेफर
जीबी इंटरनेशनल स्कूल में दीपोत्सव के पूर्व हुई कई प्रतियोगिताएं, बिना ईंधन के दीप जलाकर बच्चों ने लोगों को किया हैरान >>