धनतेरस पर गुलजार हुए बाजार, जमकर हुई खरीददारी





नंदगंज। दीपावली से पूर्व धन त्रयोदशी के मौके पर शुक्रवार को बाजार गुलजार हो गए। कई दिनों की खामोशी के बाद आज बाजार में खासी चहल-पहल रही। लोगों द्वारा बर्तन, झाड़ू, धनिया के बीज, नमक, सोने-चांदी के सामान खरीदे गए। हालांकि बर्तन के कारोबार से ज्वैलरी की बिक्री प्रभावित हुई, मगर दुकानदार धन त्रयोदशी के अवसर पर बाजार में बढ़ी बिक्री को लाभदायक मान रहे हैं। धनतेरस के चलते बर्तनों की दुकानों पर खासी रौनक को देखने को मिली। बर्तन स्टोर संचालक चंदू वर्मा ने बताया कि स्टील बर्तन के मुकाबले नॉन स्टिक बर्तन अधिक खरीदे गए, पीतल व तांबे की वस्तुएं भी खूब बिकीं। इसी तरह कुछ लोगों की ओर से ज्वैलरी की दुकानों से पूजा के लिए सिक्कों के अलावा गहनों की भी खरीददारी की गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्व प्रधान की मां के निधन पर हुई शोक सभा, लगा चुकी थीं उम्र का शतक
दीप स्टैंड व रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन >>