गाजीपुर जिला पंचायत द्वारा करोड़ों की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों में हुए घोटाले में पहली कार्रवाई, अपर मुख्य अधिकारी पर गिरी गाज





ग़ाज़ीपुर। जिला पंचायत में हुए स्ट्रीट लाइटों के घोटाले के मामले में आखिरकार गाजीपुर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सुजीत मिश्र पर गाज गिर ही गई और उनका स्थानांतरण प्रदेश मुख्यालय के लिए कर दिया गया है। जिसके बाद संबंधित विभाग में हड़कंप मच गया। बीते दिनों जिला पंचायत द्वारा करोड़ों की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों के मामले में बड़े घोटाले का आरोप लगा था और जब जांच हुई तो कमेटी ने आरोपों को सही पाया था। जिसके बाद से ही इस मामले में गाज गिरने की संभावना थी। अब सुजीत मिश्र पर कार्रवाई करते हुए शासन ने उन्हें लखनऊ के जिला पंचायत अनुश्रवण कोष्ठक से सम्बद्ध कर दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए आगे आया लालसा इंटरनेशनल स्कूल, बच्चों व कर्मियों को शपथ दिलाकर किया गया आयोजन
एनएचएआई की लापरवाही की सजा भुगत रहे औड़िहार क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण, सड़क बनी लेकिन नाली न बनने से पानी में डूबे दर्जनों मकान >>