एनएचएआई की लापरवाही की सजा भुगत रहे औड़िहार क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण, सड़क बनी लेकिन नाली न बनने से पानी में डूबे दर्जनों मकान
औड़िहार। औड़िहार में फोरलेन के आसपास स्थित घरों में सोमवार की देररात बरसात होने से पानी घुस गया। जिसके चलते लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन के दोनों तरफ नाली न बनाए जाने के चलते लोगों को बारिश के मौसम में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जहां एक तरफ जल निकासी न होने से स्थानीय ग्रामीण व दुकानदार पहले से ही परेशान थे, वहीं अब मूसलाधार बारिश होने से लोगों के घरों में तथा दुकानों में पानी घुस गया है। शिवकुमार जायसवाल ने बताया कि सोमवार की देररात में मूसलाधार बरसात होने से दुकान व घर में पानी भरने लगा। पानी तेजी से घुसने से घर में रखा अनाज भी भीग गया। वहीं फ्रिज तथा किराने का सामान भी भींग गया। पूरे परिवार को जागकर रात गुजारनी पड़ी। वहीं मिठाई विक्रेता मोनू मोदनवाल ने बताया कि हम लोग दुकान बंद कर घर चले गये थे। रात में दुकान में पानी भरने की सूचना पर दुकान पहुंचे, तब तक पानी से डीप फ्रिजर तथा मिठाईयां तथा बनाने का सामान भीगकर खराब हो गया। किसी तरह अन्य सामानों को ऊंचे स्थान पर रखकर सुरक्षित किया गया। जौनपुर मार्ग की मुख्य गली में एक फुट से ऊपर तक पानी भर गया था। सुबह जैसे तैसे पानी को निकाला गया। वहीं बिजली न होने से भी काफी परेशान हुई। ऐसा ही हाल सड़क किनारे सभी दुकानदारों का रहा। स्थानीय लोगों ने मांग किया कि फोरलेन तो बन गया लेकिन अभी तक जल निकासी के लिए सड़क के दोनों तरफ नाली नहीं बनाई गई है। अब नाली होती तो नुकसान नहीं होगा।