सईचना में ईसाई प्रार्थना सभा के बहाने धर्मांतरण करा रहे पास्टर व 3 महिलाएं धराईं, थाने लाकर हो रही पूछताछ, हैंडबिल आदि बरामद
देवकली। क्षेत्र के सईचना गांव स्थित ईसाई मिशनरी द्वारा रविवार को प्रार्थना सभा में धर्मांतरण की शिकायत नंदगंज पुलिस को मिली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने चर्च के पास्टर सहित तीन महिलाओं को धर्मांतरण कराते पकड़ लिया और लेकर थाने आयी। इसके बाद उनकी व मामले की जांच की जा रही है। वहीं प्रार्थना स्थल से बरामद पुस्तक, हैंडबिल, स्टिकर, आई कार्ड सहित धर्म प्रचार की अन्य सामग्रियां भी मिलीं। संघ के लोगों को सईचना गांव में आए दिन धर्मांतरण की सूचना मिल रही थी। इस बीच रविवार को सटीक सूचना मिली कि पास्टर भीम के घर पर ईसाई प्रार्थना सभा में धर्मांतरण हो रहा है। इसकी शिकायत दोपहर में नंदगंज थानाध्यक्ष से की गई। जिसके बाद उन्होंने वहां के चौकी प्रभारी को तुरंत मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। पुलिस ने पास्टर भीम समेत तीन महिलाओं को धर्मांतरण कराते हुए पकड़ा और थाने लाकर पूछताछ करने में जुटी है।