दिनौरा की महिला के मोबाइल पर फोन कर साइबर अपराधियों ने पार्सल देने के नाम पर बच्चे से ओटीपी पूछकर खाते से उड़ाए रुपये
मौधा। खानपुर थानाक्षेत्र के दिनौरा ददरा निवासिनी माया देवी पत्नी भरत गुप्ता के खाते से साइबर अपराधियों ने पार्सल भेजने के नाम पर ओटीपी लेकर 12 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने साइबर सेल में तहरीर दी। गांव निवासिनी माया देवी घर में काम में व्यस्त थीं। उनका मोबाइल उनके पुत्र के पास था। इस बीच साइबर अपराधियों का फोन आया। फोन पर बच्चे की आवाज अपराधियों ने पीड़िता के पुत्र को बरगला दिया और कहा कि माया देवी का एक पार्सल आया है। मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा, उसे बताने को कहा और पूछकर पहले खाते से 10 हजार रुपये निकाले। इधर रुपया कटने का मैसेज आते ही लड़के ने फोन करके ठग से कहा कि ये तो रुपये गायब हो रहे हैं। जिस पर ठग ने कहा कि रुपया गलती से कट गया है, परेशान होने की जरूरत नहीं है। दूसरा ओटीपी जा रहा है, इसे बताओ तो रुपया वापिस हो जाएगा। जैसे ही उसने दूसरा ओटीपी बताया, खाते में बचे हुए 2 हजार रुपये भी गायब हो गए। जिसके बाद परिजनों को जानकारी हुई तो साइबर सेल में शिकायत की गई।