1962 में चीन व 1965 व 1971 में पाकिस्तान से युद्ध लड़ने वाले रिटायर्ड जवान का हुआ निधन, 3 पीढ़ियां कर रही हैं देशसेवा





सादात। वर्ष 1962 में चीन से और वर्ष 1965 व 1971 में पाकिस्तान से हुए युद्ध में हिस्सा लेने वाले क्षेत्र के इकरां कुड़वा गांव निवासी सेना से सेवानिवृत जवान केदारनाथ यादव का वाराणसी के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह निधन हो गया। वो 98 वर्ष के थे। 1965 के युद्ध में अप्रतिम योगदान के लिए उन्हें सेना का मेडल भी मिला था। उनका अंतिम संस्कार सैदपुर के जौहरगंज घाट पर किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। मुखाग्नि छोटे पुत्र ओमप्रकाश यादव ने दी। गौरतलब है कि इनके तीनों पुत्र मंगला यादव, अंबिका यादव और ओमप्रकाश यादव भी फौज में सेवारत रहे हैं और अब रिटायर हो चुके हैं। इनमें से दो भाईयों के पुत्र भी सेना में वर्तमान में तैनात हैं। एक तरह से ये कहा जाए कि इनकी 3 पीढ़ियां देश सेवा कर रही हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रामपुर मांझा थाने में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, दुल्हन की तरह सजाया गया थाना
हथियाराम मठ पर संपन्न हुआ आरएसएस के काशी प्रांत का प्रचारक अभ्यास वर्ग, शामिल हुए 26 जिलों के प्रचारक >>