शिक्षक दिवस पर पीजी कॉलेज में शिक्षकों को किया गया सम्मानित





गाजीपुर। जिले के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद सेवानिवृत हुए रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश सिंह, शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अनुराग सिंह, नव नियुक्त मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्रवक्ता अनुज मिश्र व अंग्रेजी विभाग की सहायक प्रवक्ता आस्था सिंह को अंगवस्त्रम, प्रमाणपत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आईसीएसएसआर द्वारा स्वीकृत प्रोजेक्ट की समन्वयक डॉ रुचि मूर्ति सिंह को भी सम्मानित किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. डॉ राघवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि स्व. राधाकृष्णन ने कहा था कि पूरी दुनिया एक विद्यालय है, जहां हम हर वक्त कुछ न कुछ सीखते रहते हैं। हमारे शिक्षक हमें केवल पढ़ाते ही नहीं बल्कि हमें अच्छे बुरे के बीच का फर्क भी समझाते हैं। उनकी दी गई यह सीख हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता, वह हमेशा सीखता और सिखाता रहता है, ताकि वो अपने छात्रों को राष्ट्र निर्माण से जोड़े रख सके। राष्ट्र निर्माण का यही जोड़ शिक्षक को राष्ट्र निर्माता की संज्ञा प्रदान करता है। इस मौके पर चीफ प्रॉक्टर प्रो डॉ एसडी सिंह परिहार, प्रो डॉ जी. सिंह, प्रो डॉ अरुण यादव, प्रो डॉ सुनील कुमार, प्रो डॉ सत्येंद्र नाथ सिंह, प्रो डॉ धर्मराज सिंह, डॉ सुनील शाही, प्रो डॉ प्रेमानंद यादव, डॉ रविशेखर सिंह, डॉ राम दुलारे, डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ योगेश कुमार, डॉ ओमदेव सिंह गौतम आदि रहे। संचालन डॉ समरेंद्र नारायण मिश्र ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नाम क्लिनिक का और अंदर धड़ल्ले से चल रहा अस्पताल, बेखौफ कर दिए जाते हैं ऑपरेशन, विभाग मौन
प्रधानमंत्री मोदी के 2024 तक टीबी मुक्त भारत की मंशा को गाजीपुर में लग रहा ब्रेक, गंभीर रोगियों को नहीं मिल रही दवा >>