औड़िहार जंक्शन पर रेलवे के अधिकारियों ने अचानक कर दी ऐसी ‘किलेबंदी’ कि देखकर मच गया हड़कंप
औड़िहार। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन के नेतृत्व में वाराणसी सिटी-औड़िहार, औड़िहार-जौनपुर, औड़िहार-मऊ व औड़िहार-छपरा रेलखंड के केंद्र में औड़िहार जंक्शन पर बस रेड टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जांच टीम के सदस्यों द्वारा औड़िहार स्टेशन पर किलाबन्दी कर लिच्छवी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, छपरा-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस, लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक दादर एक्सप्रेस, प्रयागराज रामबाग-मऊ मेमू एक्सप्रेस, भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित सवारी गाड़ी तथा आजमगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित सवारी गाड़ी में सघन टिकट चेकिंग की गई। जहां से कुल 339 यात्रियों को पकड़ा गया। जिनमें 220 बिना टिकट के यात्रा कर रहे थे और अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले 80 यात्री शामिल थे। उनसे जुर्माने के रूप में 2 लाख 77 हजार 815 रूपये का जुर्माना वसूलकर छोड़ दिया गया। लेकिन जुर्माना नहीं चुकाने पर 39 यात्रियों को बस से वाराणसी ले जाया गया और उन्हें रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने ट्रॉयल के लिए प्रस्तुत किया गया। अभियान के दौरान टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी और यात्रियों में हड़कंप मचा हुआ था।