नंदगंज थाने में हुई शांति समिति की बैठक, जन्माष्टमी व चेहल्लुम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील





नंदगंज। स्थानीय थाना परिसर में जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु शांति समिति की बैठक बुलाई गई। जिसमें सीओ भुड़कुड़ा शेखर सेंगर व नंदगंज एसओ पीके सिंह ने सभी लोगों से पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। उन्होंने व्यापारियों से अपने दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी सलाह दी। उन्होंने शादियाबाद तिराहा, चोचकपुर तिराहा, स्टेशन चौराहे पर बड़े दुकानदारों से पोल पर 4 सीसीटीवी कैमरे लगाने के बाबत सहयोग मांगा। कहा कि इसे डीवीआर से लिंक करके किसी घटना का आसानी से खुलासा किया जा सकेगा। इस मौके पर उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता, मोरध्वज दुबे, पल्लवी सिंह, उमाकांत सिंह, भानुप्रताप, संतोष जायसवाल, शिवप्रसाद सिंह, फौजदार यादव, सुनील सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लालसा इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस की रही धूम, गुरूजनों को सम्मानित करते हुए बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
औड़िहार जंक्शन पर रेलवे के अधिकारियों ने अचानक कर दी ऐसी ‘किलेबंदी’ कि देखकर मच गया हड़कंप >>