समाजसेवी रामअवध यादव का अनोखा शिक्षक दिवस, साथियों संग अस्पताल में किया स्वैच्छिक रक्तदान





सैदपुर। क्षेत्र की प्रमुख सामाजिक संस्था नवभारत सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष व कृष्ण सुदामा शिक्षण समूह के प्रशासनिक अधिकारी समाजसेवी रामअवध यादव ने अनोखे ढंग से शिक्षक दिवस मनाया। इस दौरान उन्होंने शिक्षक दिवस के मौके पर अपने सहयोगियों के साथ जिला अस्पताल में जाकर रक्तदान किया। रक्तदान करते हुए कहा कि एक शिक्षक का काम होता है समाज को सही राह दिखाना और उसे प्रगति के पथ पर ले जाना। इस रक्तदान के जरिए मेरा सभी को यही संदेश है कि वो समाज के विकास में चाहे जिस तरह से भी अपना योगदान दे सकते हों, उस तरह से दें, लेकिन दें जरूर। ताकि जब कभी खुद से नजर मिलाने की आवश्यकता हो तो खुद से सिर उठाकर कह सकें कि समाज के विकास में छोटा ही सही, लेकिन उनका भी योगदान जरूर है। उन्होंने रक्तदान के लिए भी लोगों को प्रेरित किया और कहा कि ऐसा करके दूसरों की रगों में बहने का शानदार मौका मिलता है। बताया कि उनका संगठन सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा बढ़चढ़ कर काम करता है। चाहे कोरोना काल रहा हो या कोई अन्य विपरीत परिस्थिति रही हो, हमने काम किया है। इसके अलावा पौधरोपण, रक्तदान शिविर, बाल मजदूरों को छुड़ाना आदि समाजिक सरोकारों से भी जुड़े काम हमेशा करते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बसपा छोड़ सपा का दामन थामने वाले पूर्व विधायक के भाई का हुआ भव्य स्वागत
जगदीशपुर कंपोजिट स्कूल के शिक्षकों के गैर जनपद स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई, शिक्षक दिवस पर रो पड़े बच्चे व शिक्षक >>