बसपा छोड़ सपा का दामन थामने वाले पूर्व विधायक के भाई का हुआ भव्य स्वागत





खानपुर। बसपा छोड़ सपा का दामन थामने वाले कैलाशपति पांडेय का ईशोपुर में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने ईशोपुर स्थित स्व. रामकरण दादा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहां पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनका भी पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। स्वागत के बाद श्री पांडेय ने कहा कि उन्हें सपा व सपा मुखिया अखिलेश यादव के सिद्धांत काफी पसंद हैं। कहा कि इसी वजह से उन्हें बसपा छोड़ सपा की राह चुनी। पूर्व एमएलसी डॉ विजय यादव ने कहा कि कैलाशपति पांडेय शुरू से ही समाजवादी विचारधारा के रहे हैं और अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा सर्व समाज की भलाई में ही जुटे रहे। कहा कि वो सरकार के खिलाफ किसानों व जवानों की लड़ाई में अहम भूमिका निभाएंगे। बता दें कि श्री पांडेय बसपा के पूर्व विधायक स्व. दीनानाथ पांडेय के भाई हैं। इस मौके पर विस अध्यक्ष कमलेश यादव, जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव राहुल, कमला यादव, राजेश पाल, रामविजय चौहान, पारसनाथ, विश्वदीप त्रिपाठी, डॉ वंशीधर यादव, दीना यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी करने पर भाजपाइयों ने भाजपा कार्यालय के सामने फूंका स्टालिन का पुतला, चप्पलों से पीटा
समाजसेवी रामअवध यादव का अनोखा शिक्षक दिवस, साथियों संग अस्पताल में किया स्वैच्छिक रक्तदान >>