हमीद सेतु की दशा सुधारने सहित कई मांगों को लेकर सामाजिक संगठन ने किया भूख हड़ताल, दिया 10 दिन का अल्टीमेटम





गाजीपुर। नगर के हमीद सेतु पर लगाई गई लाइटों को शुरू कराने सहित कई मांगों को लेकर सामाजिक संस्था करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने भूख हड़ताल की। मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा समझाने पर प्रदर्शन खत्म किया गया। संगठन के अध्यक्ष आफताब आलम अंसारी के नेतृत्व में हमीद सेतु के पास भूख हड़ताल शुरू किया गया। उनकी मांग थी कि सेतु पर लाइटों को लगवाने के साथ ही उनके नाम का शिलापट्ट लगाने, आत्महत्या के लिए प्रमुख स्थान बन चुके पुल के दोनों रेलिंगों पर जाली लगवाने, सीसीटीवी कैमरा लगवाने व पुल की नियमित सफाई कराई जाए। उनकी भूख हड़ताल शुरू होने के बाद पहुंचे अधिकारियों के समझाने व आश्वासन देने पर 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए हड़ताल खत्म किया। कहा कि 10 दिन में मांगें पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पवन वर्मा, श्याम नारायण कुशवाहा, इंद्रजीत सिंह, नंदलाल यादव, जयप्रकाश, भरत यादव, सत्येंद्र यादव, सुंदरम अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, श्रवण यादव, अनिल सोनी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मिर्जापुर प्राथमिक स्कूल का ताला तोड़कर एमडीएम के बर्तन व अनाज सहित स्कूल के सामान चोरी
रामपुर मांझा से फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट के दो आरोपी गिरफ्तार >>