हाईवे पर घूम रही नील गाय से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत


नंदगंज। थानाक्षेत्र के एनएच-31 स्थित अतरसुआं के पास शुक्रवार की रात बाइक नील गाय से टकरा गई। जिससे बाइक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया। बिहार के भोजपुर स्थित शाहपुर पंसोडा निवासी रामदेव मिश्रा 30 पुत्र अवधबिहारी मिश्रा बाइक से वाराणसी जा रहे थे। तभी अतरसुआं के पास हाईवे पर नीलगाय से टकराकर बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें घायलावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने रामदेव को मृत घोषित कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष पीके सिंह ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई पवन मिश्रा ने थाने में बाइक सवार की नीलगाय से टकराने से हुई मौत की तहरीर दी है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज