जखनियां क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर मातृभूमि संगठन की हुई बैठक, 15 सितंबर को धरने का अल्टीमेटम
जखनियां। स्थानीय शिव मंदिर पर मातृभूमि संगठन की बैठक हुई। जिसमें कस्बे की जर्जर सड़कों को लेकर चर्चा की गई। कहा कि तहसील मुख्यालय से चारो तरफ के क्षेत्र के 10 किमी तक के दायरे में सड़कें पूरी तरह से टूटकर खतरनाक रूप ले चुकी हैं। जिसके चलते जखनियां तहसील, ब्लाक मुख्यालय व बाजार आने के लिए साधन की भी उपलब्धता नहीं हो पाती। इसके कारण बाजार में व्यवसाय भी प्रभावित है। बैठक में निर्णय लिया गया कि इन समस्याओं को लेकर संगठन द्वारा नीरज सिंह के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को पत्रक दिया जाएगा। कहा कि अगर 15 सितंबर तक मरम्मत नहीं हुई तो 16 सितंबर को संगठन शांतिपूर्ण धरना करेगा। मांग किया कि जखनियां से मनिहारी सड़क का चौड़ीकरण, जखनियां से फद्दूपुर व जखनियां से जाहीं रायपुर सड़क के लिए चौड़ीकरण की धनराशि आवंटित व टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी सड़क पर कार्य नहीं शुरू होने पर उसे शुरू कराने की मांग की। इस मौके पर अश्विनी सिंह, मुकेश मौर्य, वेदप्रकाश पांडे, आरिफ अंसारी, गंभीर यादव, धर्मेंद्र तिवारी, रामजी मिश्रा, आशुतोष सिंह, आलोक सिंह आदि रहे।