नंदगंज क्षेत्र में धूमधाम से मना रक्षाबंधन, स्कूली छात्राओं ने थानाध्यक्ष को बांधी राखी
नंदगंज। सनातन संस्कृति के भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन गुरुवार को पूरे क्षेत्र में उत्साह व परंपरा के साथ मनाया गया। बहनों ने भाईयों को तिलक कर आरती उतारी और कलाई पर रक्षासूत्र बांधा। बहनों ने बड़े भाईयों को मिष्ठान्न खिलाकर आशीर्वाद लिया तथा छोटों को आशीर्वाद दिया। भाईयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। भाई जहां रक्षासूत्र बंधवाने विवाहित बहनों के ससुराल पहुंचे वहीं, कई बहनें भी मायके पहुंची। अधिकांश स्थानों पर राखी बंधवाने का क्रम सुबह 7:05 बजे तक चला। बुधवार की देर रात तक मिठाई तथा राखी की दुकानों पर भीड़ बनी रही। इसी क्रम में रेनबो मॉडर्न स्कूल की छात्राओं ने सामूहिक रूप से थानाध्यक्ष पीके सिंह सहित सभी पुलिसकर्मियों को बारी-बारी राखी बांधकर आशीर्वाद लिया। इसके अलावा बरहपुर, लखमीपुर, मनिपुरा, दवोपुर, मड़ई, नैसारा, कुंवरपुर, सिहोरी, अतरसुआं, बंतरा आदि क्षेत्रों में भी रक्षाबंधन पर्व की धूम रही। सीएम द्वारा बहनों हेतु रोडवेज बसों में निःशुल्क आवागमन का आदेश होने के चलते पूरे दिन महिला यात्रियों की भीड़ बनी रही। इस कारण प्राइवेट बसों, जीपों, टोटो व टेंपो चालकों की चांदी नहीं कट पायी।