अपने शालीन व्यवहार से थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने मिटाई पुलिस-पब्लिक के बीच की खाई



गाजीपुर। फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण में माहिर शादियाबाद थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय एसपी ओमवीर सिंह के अरमानों को चार चांद लगा रहे हैं। शादियाबाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने की दिशा में उन्होंने कमर कस ली है। सुबह दस बजे से ही थाना में बैठकर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनते हैं और फरियादी के सामने ही काम को खत्म कर अवगत कराने का भी फ़रमान सुनाते हैं। इंस्पेक्टर की इस कार्यों से स्थानीय लोगों में उनकी प्रशंसा हो रही है। इंस्पेक्टर ने थाने पर तैनात स्टाफ व पुलिस कर्मियों से स्पष्ट रूप से कह रखा है कि थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को धैर्यपूर्वक सुनकर शालीनता से फरियादी को संतुष्ट करने का प्रयास करें और कोई भी निराश होकर थाने से न लौटे। इन छोटी बातों व बदलाव से आम जनता में पुलिस की छवि बदल रही है। थानाध्यक्ष के व्यवहार से आम जनता ही नहीं बल्कि सहकर्मी भी खुश हैं।