मुहूर्त के असमंजस से आज नहीं मन सका रक्षाबंधन, कल स्कूलों के खुलने से परेशानी बढ़ी, सीपीपी स्कूल में बच्चों ने मनाया पर्व





सैदपुर। क्षेत्र में पंचाग में लिखे मुहूर्त के असमंजस के चलते लगातार दूसरे साल भी रक्षाबंधन का त्योहार बुधवार को हर जगह नहीं मनाया जा सका। हालांकि कुछ लोगों ने आज ही राखी मनाई। असमंजस के कारण अधिकांश भाइयों की कलाई एक दिन और सूनी रह गयी। अब सैदपुर में गुरुवार को रक्षाबंधन मनाया जाएगा। जबकि सैदपुर के कई स्कूलों में रक्षाबंधन की छुट्टियां आज ही कर दी गयी थी और गुरुवार को वो स्कूल खुले हैं। ऐसे में अब बहनों व भाइयों के सामने भी ये असमंजस आ गया है कि वो रक्षाबंधन के दिन स्कूल जाएं या पर्व मनाएं। इस बाबत सुहानी ने कहा कि हम आज रक्षाबन्धन नहीं मना सके, यहां कल मनाया जाएगा। वहीं नगर के चाइल्डहुड प्री प्राइमरी स्कूल आदि स्कूलों में रक्षाबंधन का पर्व नन्हे बच्चों के बीच धूमधाम से मनाया गया। नन्हे भाइयों को नन्हीं बहनों ने राखी बांधी। जिसके बाद स्कूल द्वारा उपलब्ध उपहारों का वितरण किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चोरों का कहर, घर के लोग थे दिल्ली, इधर चोरों ने साफ कर दिया पूरा घर, लाखों की चोरी
नसीरपुर मउपारा स्थित प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के लिए बने रैम्प को तोड़कर हजारों कीमत की रेलिंग ले गए चोर >>