8 साल बाद एक बार फिर सादात में शुरू होगी रामलीला, 2015 में षड़यंत्र कर कर लिया गया था कमेटी पर कब्जा
सादात। स्थानीय नगर में आठ साल बाद फिर से रामलीला शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। रामलीला कमेटी से जुड़े लोगों ने मंगलवार की देर शाम एक बैठक किया, जिसमें आम सहमति से इस वर्ष रामलीला शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसमें जनता का सहयोग और सुझाव लेने की बात कही गई। ज्ञात रहे कि वर्ष 2015 में नगर के कुछ लोगों द्वारा आपस में मिलकर षडयंत्र रचते हुए रामलीला कमेटी के कार्यालय पर कब्जा कर लिया गया। कलाकारों के वस्त्र, मुकुट और अन्य सामग्री को बगल में स्थित एक व्यक्ति के अहाते में फेंक दिया गया। इससे नाराज कमेटी के लोगों ने रामलीला बंद कर दिया। मामला थाने से भी नहीं सुलझ पाया। तभी से बंद रामलीला को फिर से शुरू करने के लिए रामलीला समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने बैठक की। इसमें शामिल अनिल शर्मा, श्रवण कुशवाहा, कल्पनाथ कश्यप, गोलू विश्वकर्मा, अमन कुशवाहा, सुब्बा प्रजापति, पवन राय, आफताब, मनोज, नीरज आदि निर्णय लिया कि नगर वासियों के सहयोग और सलाह से मंचीय रामलीला शुरू की जाएगी।