7वें सोमवार को नागपंचमी पर बना विशेष योग, शिव मन्दिरों में उमड़ी भारी भीड़





नंदगंज। श्रावण मास के सातवें सोमवार को नागपंचमी होने की वजह से शिवालयों में दुग्धाभिषेक के लिए सुबह से ही शिवभक्तों की भारी भीड़ दिखी। दर्शन पूजन का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। नाग पंचमी पर शिवयोग होने से बरहपुर ईशानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में नाग पंचमी पर विशेष पूजन किया गया। स्टेशन चौराहा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में ब्रह्ममुहूर्त से ही दूध लावा चढ़ाने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान महिलाएं विल्वपत्र, भांग, धतूरा, शमी पुष्प चढ़ाकर परिजनों को कालसर्प दोष से मुक्ति की कामना करतीं नजर आयीं। इसके अलावा मां माहेश्वरी मंदिर, मां काली मंदिर, देवी माई मंदिर, दक्षिणमुखी संकटमोचन मंदिर स्थित शिवलिंग पर भी जलाभिषेक किया गया।

इसी क्रम में सैदपुर के ऐतिहासिक व अतिप्राचीन बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर में दुग्धाभिषेक के लिए भोर से ही शिवभक्तों की भारी भीड़ दिखी। अत्यधिक भीड़ की आशंका देखते हुए सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए थे। महिला पुलिसकर्मियों की काफी संख्या में तैनाती की गई थी, एसडीएम व सीओ भी मुस्तैद रहे। इसके अलावा रास्तों पर बांस से बैरिकेडिंग करके वाहनों को रोक दिया जा रहा था। गंगा नदी में रस्सी व नाव से बैरिकेडिंग करके श्रद्धालुओं को डूबने से बचाने के इंतजाम किये गए थे। साथ ही वहां आपदा मित्रों को तैनात किया गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : ट्रेन से कटकर अज्ञात अधेड़ ने कर ली आत्महत्या
चोरों ने गंगा घाट पर निःशुल्क सेवा दे रहे आपदा मित्र की बाइक उड़ाई, मचा हड़कम्प >>