सादात के कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर पुष्टाहार न मिलने की शिकायत के बाद सीडीपीओ ने उठाया ये कदम
सादात। क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पुष्टाहार न मिलने की शिकायत के मामले में विभाग ने तेजी दिखाई है। बीते दिनों डोरा, सरदरपुर और सादात नगर के कुछ आंगनबाड़ी केन्द्रों के खिलाफ शिकायत की गई थी कि वहां पर पुष्टाहार नहीं बांटा जाता। विभागीय पोर्टल पर शिकायत के बाद बाल विकास परियोजना अधिकारी अरुण कुमार दूबे ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि ज्यादातर मामलों में पोषण ट्रैकर पर आवश्यक डेटा को अपलोड नहीं किया गया है, जिसके कारण खाद्यान्न दिया जाना संभव नहीं है। सीडीपीओ ने बताया कि सरदरपुर, डोरा और सादात के जिन केन्द्रों की शिकायत मिली थी, उनकी जांच कराई गई तो अधिकांश शिकायतकर्ताओं द्वारा विभाग के पोषण ट्रैकर पर बच्चों और अभिवावक का नाम पता दर्ज नहीं कराया गया है। कई लोगों ने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देने से मना कर दिया। ऐसे में पोषण ट्रैकर पर पूरी जानकारी अपलोड न होने की वजह से खाद्यान्न दिया जाना संभव नहीं है। वहीं दूसरी तरफ बच्चों का वजन, लंबाई, सीबीई और वीएचएनडी गतिविधि अपलोड न करने के कारण जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय रोका गया था, उनके द्वारा आवश्यक डाटा अपलोड करने के बाद भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी देते हुए सही तरीके से कार्य करने की चेतावनी दी गई है।