धान रोपते समय विवाहिता को सांप ने डंसा, झाड़ फूंक के चक्कर में 6 माह के दुधमुंहे को छोड़ चल बसी मां
रेवतीपुर। थाना क्षेत्र के उतरौली गांव में धान रोपते समय एक महिला को सांप ने डंस लिया। लेकिन झाड़फूंक के चक्कर में उसकी जान चली गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासिनी विवाहिता पूजा रानी 24 पत्नी रमेश राजभर घर के अन्य सदस्यों संग अपने खेत में धान रोप रही थी। तभी वो चिल्लाने लगी। मौके पर परिजन पहुंचे तो देखा कि उसे सांप ने डंस लिया था और वो उसके बाएं पैर के घुटने से ऊपरी हिस्से पर कुंडली मारकर पकड़े था। जिसके बाद परिजनों ने किसी तरह डंडे से उसे छुड़ाया और उसे आनन फानन में लेकर गहमर स्थित बक्कश बाबा स्थल पर झाड़फूंक के लिए पहुंचे। लेकिन वहां राहत न होने पर बडे़सर के अमवा की सती माता स्थल लेकर गए। वहां उसकी हालत बिगड़ने के बाद आखिर में उसे लेकर अस्पताल गए। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका एक 6 माह की बेटी छोड़ गई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।