सादात के इस गांव में नियुक्त 3 सफाईकर्मियों की मनमानी से ग्रामीण परेशान, सफाई न करने से गांव में गंदगी का अंबार





सादात। क्षेत्र के बड़ागांव में नियुक्त सफाई कर्मियों द्वारा गांव में जमकर मनमानी की जा रही है। मनमाने ढंग से ड्यूटी करने के चलते गांव में गंदगी का अंबार है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के लिए नियुक्त सफाईकर्मी समय से ड्यूटी पर नहीं आते हैं। आते भी हैं तो गांव की नालियों की साफ सफाई नहीं करते। गांव में सुबह 10 बजे पहुंचने पर भी गांव में नियुक्त तीन में से कोई सफाईकर्मी गांव में नहीं पहुंचा था। जबकि उनकी ड्यूटी सुबह से ही है। ग्राम प्रधान से पूछने पर उन्होंने भी कहा कि वो समय से ड्यूटी पर नहीं आते हैं और न ही सही से काम करते हैं। मांग किया कि ऐसे कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने भी कहा कि सफाईकर्मी कभी-कभी ही विद्यालय की सफाई करने आते हैं। उन्हें स्कूल में बुलाने के लिए जब उनसे मोबाइल नंबर मांगा जाता है तो वो नंबर देने से इंकार कर देते है। जिसके चलते गांव में केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन व यूपी सरकार के स्वच्छ भारत स्वच्छ ग्राम सभा योजना की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सेवा समिति के संरक्षक के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने जिले भर में चलाया पौधरोपण अभियान
धान रोपते समय विवाहिता को सांप ने डंसा, झाड़ फूंक के चक्कर में 6 माह के दुधमुंहे को छोड़ चल बसी मां >>