पूर्वांचल पत्रकार सम्मेलन का होगा आयोजन, स्मारिका को राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करने पर हुई चर्चा





चंदौली। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल पदाधिकारियों व पूर्वांचल पत्रकार सम्मेलन के आयोजन से जुड़े वरिष्ठ सदस्यों की बैठक पीडीडीयूनगर चंदौली के मनोकामना रेस्टोरेंट में संपन्न हुई। इस दौरान सदस्यों द्वारा सम्मेलन के दौरान प्रकाशित होने वाली स्मारिका ‘ग्राम्यश्री’ के प्रकाशन पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का शुभारंभ पत्रिका के सह संपादक व प्रकाशक डॉ विनय कुमार वर्मा ने बताया कि यह स्मारिका 160 पेज की होगी। जिसमें 40 पेज रंगीन विज्ञापन के लिये सुरक्षित हैं। पत्रिका के संपादक डॉ अनिल यादव ने बताया कि पत्रिका को राष्ट्रीय स्तर प्रदान करना होगा तभी यह पत्रिका अपने आप में परिपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि इस पत्रिका में मंडल में शामिल सभी जनपद जिसमें गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी व जौनपुर के भौगोलिक, धार्मिक व एतिहासिक तथा राजनीतिक पृष्ठभूमि सबंधित तथ्यों को शामिल किया जायेगा। वरिष्ठ मंडलल महामंत्री विन्देश्वरी सिंह ने कहा कि पत्रिका को सारगर्भित बनाने के लिये सभी लोगों को पूरी निष्ठा से जुटना होगा। उन्होंने कहा कि पत्रिका में भोजपुरी, खेल, कृषि व फिल्म जगत से जुड़ी गतिविधियों को भी शामिल किया जायेगा। इस मौके पर मंडल संरक्षक डॉ केएन राय, रविन्द्रनाथ श्रीवास्तव, धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, देवेश सिंह, प्रदीप पांडेय, विकास शर्मा, अमित गुप्ता, धर्मेंद्र प्रजापति, मंगला सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गंगा में नहा रहे 5 दोस्तों पर गिरी आकाशीय बिजली, दो दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत के बाद मचा कोहराम
गाजीपुर में नवागत सीएमओ डॉ. देशदीपक ने ग्रहण किया कार्यभार >>