सैदपुर : आईटीआई कॉलेज में नौकरी देने आई अमेजन सहित टाटा कंपनियां, 56 का हुआ चयन, विदेश जाने के लिए 15 चयनित





सैदपुर। जिले के सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में खानपुर के गोरखा स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से आई कंपनियों ने स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया। इस दौरान क्वींस क्रॉप लिमिटेड, बेंगलुरू से अमेजन, टाटा ग्रुप, टीम लीज सर्विसेज, ब्राइट फ्यूचर ऑरगेनिक हर्बल एण्ड आयुर्वेदिक प्रालि व वीएसडी टायर एण्ड ट्यूब रिपेयर कंपनियां रोजगार देने आई थीं। उन्होंने सेल्स मैनेजर, फील्ड ऑफिसर, टेक्नीशियन, हेल्पर आदि पदों पर युवाओं को चयनित करके ऑफर लेटर दिया। मेले में लगभग 120 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें विभिन्न पदों पर कुल 56 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड के लिए चयन किया गया। मेले में ही भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेन्टर वाराणसी द्वारा प्री-काउंसिलिंग की गयी। जिसमें दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब देशों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हेल्पर, क्लीनर, माली, एसी टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स के लिए प्री-काउंसलिंग में लगभग 84 अभ्यर्थियों का काउंसलिंग की गयी। उनमें से 15 अभ्यर्थी विदेशों में रोजगार पाने के योग्य पाये गये। उनमें से सिर्फ 6 अभ्यर्थी पासपोर्टधारी है। इन सभी योग्य अभ्यर्थियों के अन्तिम चयन के लिए फोन किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अवैध तमंचा लेकर घूम रहा बदमाश गिरफ्तार
जिले में पूर्ण रूप से खत्म हुआ कच्छा बनियान गिरोह का आतंक, 13 बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद अब सरगना का पुलिस ने किया हॉफ एनकाउंटर >>