विश्व योग दिवस : सादात में दर्जनों स्थानों पर किया गया योगाभ्यास, हुआ आयोजन



सादात। 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सादात क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान समता इंटर कालेज में आयोजन किया गया। जहां ब्लाक के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, बापू इंटर कालेज, समता इंटर कॉलेज व पीजी कालेज के 89 बटालियन के एनसीसी कैडेटों आदि ने योगाभ्यास किया। बापू महाविद्यालय मां काली आदर्श आईटीआई व पब्लिक स्कूल शिशुआपार में योग कार्यक्रम आयोजित हुए। समता इंटर कालेज पर गायत्री प्रज्ञा मंडल मजुईं के योग प्रशिक्षक हरिशचंद्र चौहान, दीनानाथ यादव, आशुतोष आदि ने योगाभ्यास कराया। इस मौके पर बीडीओ धर्मेन्द्र मौर्या, सीडीपीओ एके दूबे, प्रबंधक सभाजीत यादव, प्रधानाचार्य राजेश सिंह यादव, पूर्व प्रधानाचार्य डा. कमलेश यादव, बृजेश कुमार, कैप्टन सर्वेश सिंह यादव, लेफ्टिनेंट अशोक कुमार, एनओ शुभम सिंह आदि रहे। बापू महाविद्यालय पर प्राचार्य प्रो. त्रिवेणी सिंह, समता पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल, सुदामा राम विश्वकर्मा, मां काली आदर्श आईटीआई कालेज पर प्रबंधक प्रद्युम्न कुमार राय, प्राचार्य प्रवेश कुमार, सुधा राय आदि रहे।