अब ‘कसौटी’ पर सोने की जगह न्याय को कसेगा स्वर्णकार पुत्र, संभालेगा न्याय का तराजू
सैदपुर, गाजीपुर। क्षेत्र के औड़िहार बाजार निवासी स्वर्णकार पुत्र को जज का पद मिलने के बाद उन्हें पहली तैनाती देने की घोषणा हो गई है।
तैनाती की सूची आने के बाद पूरे औड़िहार बाजार सहित आस पास के गांवों में हर्ष की लहर दौड़ गई। बाजार निवासी अमित कुमार वर्मा ने 2016 में परीक्षा पास कर जज की अहर्ता को पूरा किया था। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में अपने बेटे के परीक्षा पास करने पर खुशी व्यक्त की गई थी। इसके बाद बुधवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा जारी की गई प्रशिक्षु जजों की सूची में श्री वर्मा का नाम था और उन्हें पहली तैनाती इलाहाबाद स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय में दी गई है। इस सूची के जारी होने के बाद गुरूवार को श्री वर्मा ने अपने अभिन्न मित्र मनीष तिवारी व अप्पू वर्मा सहित परिवार संग दर्शन पूजन को निकल गए। इस दौरान वो कैथी स्थित मारकंडेय महादेव धाम पहुंचे। वहां दर्शन के बाद वाराणसी काशी विश्वनाथ, अन्नपूर्णा मंदिर, संकट मोचन मंदिर, दुर्गाकुंड आदि मंदिरों में जाकर पूजन अर्चन किया। श्री वर्मा से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि वो शनिवार को कार्यभार ग्रहण करेंगे। बहरहाल उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है।