बिना इंटरनेट कनेक्शन के कैसे स्मार्ट बनेंगे परिषदीय स्कूल के बच्चे, बिना इंटरनेट कनेक्शन के हैं सैदपुर के 179 स्कूल





खानपुर। परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को उच्च स्मार्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए बिना इंटरनेट कनेक्शन के स्मार्ट क्लास चलाया जा रहा है। परिषदीय विद्यार्थियों को कॉन्वेंट स्कूलों जैसी शिक्षा सुविधा देने के लिए शिक्षा विभाग बगैर इंटरनेट कनेक्शन के स्कूलों में स्मार्ट क्लास चला रहा है। स्मार्ट क्लास शिक्षकों और छात्रों के लिए फायदेमंद है, क्योंकि शिक्षकों को केवल एक किताब तक सीमित रहने के बजाय जानकारी लेने और पढ़ाने के लिए एक पूरा मंच मिलता है। सैदपुर ब्लाक के किसी भी परिषदीय विद्यालय में अब तक इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध नहीं है। 28 विद्यालयों में शिक्षकों के निजी इंटरनेट कनेक्शन से स्मार्ट क्लास चलाया जा रहा है। बता दें कि स्मार्ट क्लास एक उन्नत कक्षा है, जो शिक्षकों और छात्र दोनों के लिए ऑडियो, वीडियो, एनिमेशन, छवियों, मल्टीमीडिया को शामिल करके शिक्षण प्रणाली को सरल बनाती है। जिन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास लगाए गए हैं, वहां शिक्षकों को जुगाडू इंटरनेट कनेक्शन से बच्चों को पढ़ाना पड़ रहा है। सैदपुर ब्लाक में कुल 179 परिषदीय विद्यालय हैं, जिनमें 114 प्राथमिक विद्यालय, 22 जूनियर और 43 कंपोजिट विद्यालय है। जिन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास लगाये गए हैं, वहां कम्प्यूटर चलाने के लिए इंटरनेट के आवश्यकता पड़ती है। लेकिन बिना इंटरनेट के शिक्षकों को कंप्यूटर चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। प्रधानाध्यापकों के मोबाइल का इंटरनेट विभागीय एप्प भरने एवं अपलोडिंग में ही खर्च हो जाता है। सरकार एवं शिक्षा विभाग का बिना इंटरनेट कनेक्शन के विद्यालयों को स्मार्ट बनाने का प्रयास आधा अधूरा हो रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूबीआई में हुई ग्राहक गोष्ठी, रविवार को जिला न्यायालय में लोक अदालत में पहुंचने की अपील
राशन कार्ड बनाने का झांसा देकर साइबर ठग ने खाते से उड़ाए रूपए >>