छोटे ग्रामीण क्षेत्र में खुला दांतों का मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, एमएलसी ने काटा फीता





सादात। नगर से पुरानी पानी टंकी के पास बने अंश मल्टी स्पेशियलिटी डेन्टल हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया। इस दौरान अस्पताल का फीता विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने काटकर उद्घाटन किया। संचालक डॉ. दीपक कुमार चौरसिया ने बताया कि इस अस्पताल के खोलने का मुख्य उद्देश्य है कि क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में दांतों के समुचित उपचार व उचित इलाज के लिए कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं है। लेकिन अब इस अस्पताल के खुलने से अब इलाके के लोगों को शहरों में दांत के इलाज के लिए जाना नहीं पड़ेगा। यहां दांत संबंधी सभी रोगों का अत्याधुनिक मशीनों द्वारा उच्चतम क्वालिटी का इलाज उपलब्ध होगा। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मदेव यादव, एमएलसी प्रतिनिधि उदय शंकर चौरसिया, अशोक चौरसिया, संतोष यादव, जनार्दन प्रसाद, आनंद कुमार विश्वास, सत्या चौरसिया आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमीनी विवाद में भिड़े दो पट्टीदार, दो गिरफ्तार
यूबीआई में हुई ग्राहक गोष्ठी, रविवार को जिला न्यायालय में लोक अदालत में पहुंचने की अपील >>