गाजीपुर : डीएम ने ईवीएम व वीवीपैट गोदाम का किया निरीक्षण, लोकसभा उपचुनाव के लिए 16 मई से शुरू होगी ईवीएम की एफएलसी
गाजीपुर। गाजीपुर में लोकसभा के उपचुनाव की सुगबुगाहट के बीच जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने गाजीपुर में जिला निर्वाचन कार्यालय में बनाए गए ईवीएम के गोदाम का निरीक्षण किया और वहां रखे गए ईवीएम सहित वीवीपैट मशीन की स्थिति देखी। इसके पश्चात उन्होंने कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बता दें कि गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को सजा हो जाने के बाद लोकसभा में उपचुनाव कराया जाएगा। जिसके बाद प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दे दिया है। बता दें कि आगामी 16 मई से आरटीआई स्थित सभागार में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की एफएलसी यानी प्रथम स्तरीय जांच की जाएगी। एफएलसी के दौरान कर्मी या अधिकारी मोबाइल फोन, कैमरा, कैमरायुक्त पेन, बीड़ी, माचिस आदि लेकर नहीं जा सकेंगे। कर्मियों को निर्देश दिया कि बॉक्स, ईवीएम के नंबरों का सही ढंग से मिलान करके उसी नंबर के बॉक्स में ईवीएम को रखा जाए। पूरी सावधानी से सभी कार्यों को करना है।