कुत्ते को बचाने में कार पेड़ से टकराकर पलटी, शादी में शामिल होकर घर जा रही महिला की मौत, उसके बच्चे व बहन घायल





जखनियां। भुडकुडा कोतवाली के महार बुजुर्ग गांव के पास शनिवार को कुत्ते को बचाने में कार बबूल के पेड़ से टकराकर पलट गई। जिसके चलते उसमें सवार महिला की मौत हो गई। वहीं अन्य घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए ले जाया गया। क्षेत्र के पखनपुर गांव निवासिनी चंदा देवी की शादी दुल्लहपुर थानाक्षेत्र के चुरामनपुर गांव में हरिकेश यादव के साथ हुई थी। उनके मायके में एक शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए चंदा 9 मई को आई थी और शादी होने के बाद वापिस जा रही थी। उनका चचेरा भाई रवि यादव अपनी निजी कार से उनके ससुराल चुरामनपुर पहुंचाने के लिए ले जा रहा था। इस बीच कुत्ते को बचाने में कार पेड़ से टकराकर पलट गई। जिसके चलते चंदा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनका पुत्र करिया, पुत्री ज्योति, प्रियंका व छोटी बहन सुमन आंशिक रूप से घायल हो गए। वहीं चालक रवि बदहवास होकर अचेत हो गया। सभी को उपचार के लिए ले जाया गया। इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर मृतका के पिता रामबचन यादव, माता नीरा देवी आदि लोग पहुंचे। एसआई बलवंत यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर में भाजपा का एक दशक का सूखा खत्म, सुशीला ने पहना ताज तो सरिता नहीं बना सकीं रिकार्ड
मतगणना के दौरान मतगणना स्थल के पास मिली युवक की लाश, मचा हड़कंप >>