जिपं अध्यक्ष व भाजपा जिलाध्यक्ष ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग थियेटर में देखी ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म, अभिभावकों से की अपील





गाजीपुर। देश भर में चर्चा का विषय बन चुकी बेहद संवेदनशील विषय पर बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी देखा। इस दौरान जिले के एनवाई सिनेमा हाल में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में देखा गया। जहां भाजपा के दर्जनों पदाधिकारियों व करीब 150 कार्यकर्ताओं ने फिल्म देखा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि फिल्म में सामायिक तथा देश की सुरक्षा को चुनौती देती परिस्थितिजन्य विषयों को दिखाया गया है। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि ये फिल्म सनातन संस्कृति और भारतीय सभ्यता पर चोट करने व समाज में विसंगतियों को जन्म देने वाली कट्टरवादी ताकतों के मुंह पर करारा तमाचा है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील किया कि अपने परिवार और विशेष रुप से बेटियों के साथ इस फिल्म को हर पिता को जरूर देखना चाहिए। इस मौके पर कृष्ण बिहारी राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, नवीन श्रीवास्तव, सुनील सिंह, अखिलेश सिंह, विनोद अग्रवाल, अच्छेलाल गुप्ता, अविनाश सिंह, अभिनव सिंह, सुधाकर कुशवाहा, राकेश राय, हरदेव कुशवाहा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्राचीन मां काली मंदिर पर 21 दिनों से हो रहे कार्यक्रम का हुआ समापन, वृहद भंडारे में कई गांवों से जुटे श्रद्धालु
लालसा इंटरनेशनल स्कूल के 10वीं व 12वीं के बच्चों ने इस साल भी कायम रखा स्कूल का रिकार्ड, 10वीं में श्रेया व 12वीं में स्मृति आनंद ने टॉप किया स्कूल >>